अजमेर। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’, 17 जनवरी को थियटर्स में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। एक्ट्रेस ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। कंगना रनौत, थियटर के अंदर नितिन गडकरी के साथ बैठी नजर आ रही हैं। पास में अनुपम खेर भी खड़े हुए हैं। बातचीत होती दिख रही है। नितिन गडकरी के एक्स्प्रेशन्स से लगता है कि उन्हें फिल्म काफी पसंद आई है। बता दें कि कंगना ने 11 जनवरी को खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो साड़ी पहने नजर आई थीं। कंगना ने फैन्स को अपडेट दिया था। कि उन्होंने नितिन गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।