अजमेर। जयपुर में रिटायर्ड IAS को कंडक्टर ने पीट दिया। और थप्पड़ मारे, लात-घूंसे चलाए; स्टॉप पर नहीं उतारकर आगे ले गया बस, फिर मांगा किराया कानोता SHO उदय यादव ने बताया- नायला रोड कानोता निवासी रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना (75) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह जयपुर से नायला जाने वाली लो-फ्लोर बस में सफर कर रहे थे।