अजमेर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया। रविवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 181 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है।