अजमेर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली के दंगल में भारतीय जनता पार्टी ने अपने 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है। प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद रह चुके हैं। वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।