Thu. May 1st, 2025
20250104_185129

 

              अजमेर, 4 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चादर ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर शनिवार को केन्द्रीय संसदीय मामलात एवं अल्पसंख्यक मंत्री श्री किरेण रिजिजू के द्वारा चढ़ाई गई। उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री जमाल सिद्की, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, उप महापौर श्री नीरज जैन भी रहे। दरगाह स्थित महफिल खाने में प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश का वाचन किया गया। 

*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश*

गरीब नवाज के 813वें उर्स मुबारक के अवसर पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। 

विभिन्न काल खण्डों में हमारे संतो, पीरों, फकीरों व महापुरुषों ने अपने कल्याणकारी विचारों से जन-जन के जीवन को आलोकित किया। इस कड़ी में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के लोक कल्याण व मानवता से जुड़े संदेशों ने लोगों पर अमिट छाप छोड़ी है और उनके प्रति विश्व भर में लोगों की गहरी आस्था है। 

समाज में प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के लिए समर्पित उनका जीवन व आदर्श हमारी पीढियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा। उनके वार्षिक उर्स का उत्सव लोगों के आपसी जुड़ाव को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। 

मुझे विश्वास है कि यह अवसर लोगों को देश में समाज की बेहतरीन के लिए हर संभव कार्य करने की प्रेरणा देगा। 

वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेचते हुए में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को नमन करता हूं और उनसे देशवासियों की प्रसन्नता में समृद्धि की कामना करता हूं। 

 

*की गई लॉन्चिंग*

केंद्रीय मंत्री श्री किरेण रिजिजू के द्वारा महफिलखाने में दरगाह की वेब पोर्टल तथा गरीब नवाज एप को लांच किया गया। इससे जायरीन को सुविधा मिलेगी। दरगाह कमेटी द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकर जायरीन उनका उपयोग ले सकेंगे। साथ ही ऑपरेशन्स मैन्युअल फॉर कन्डक्ट ऑफ उर्स ऑफ ख्वाजा मोइन-उद-दिन चिश्ती की लॉंचिंग भी की गई। इसके आरंभ होने से जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, राजकीय विभागों तथा अन्य स्तर पर उर्स के दौरान किए जा रहे कार्यों में आपसी समन्वय स्थापित होगा। कार्यों की आसानी से मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

इस अवसर पर दरगाह नाजिम श्री मोहम्मद नदीम, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल एवं शादाब अहमद, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि श्री नसरुद्दीन,अंजुमन के अध्यक्ष श्री गुलाम किबरिया सहित दरगाह से जुड़े व्यक्ति उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *