अजमेर। अजमेर में नाका मदार स्थित जैन मंदिर श्री जिनशान तीर्थ क्षेत्र से आचार्य वसुनंदी महाराज के शिष्य वृषभानंद मुनि महाराज के सानिध्य में आयोजित किए जा रहे पंच दिवसीय नंदीश्वर महा अर्चना महामंडल विधान का समापन आज शनिवार को किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई।