अजमेर, 3 जनवरी। जिला कलक्टर न्यायालय तथा अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के लिए वर्ष 2025 के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के आवेदन मांगे गए है।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि वर्ष 2025 में विभिन्न राजस्व न्यायालयों के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति करने के लिए अभिभाषकों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदनकर्ता के द्वारा अपने प्रार्थना पत्र 10 जनवरी तक सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी अथवा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को प्रस्तुत करना होगा।