अजमेर। उदयपुर में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के वक्त टैंपो सवारियों से खचाखच भरा हुआ था। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर टैंपो में जा घुसा।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को टैंपो से बाहर निकाला। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग छूटा।
बड़ी लापरवाही भी आई सामने
इस हादसे के पीछे हाइवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। यहां पर 3 महीने से पुलिया का काम चल रहा है। ऐसे में एकतरफा यातायात को भी हादसे की वजह हो सकता है।