Thu. May 1st, 2025
20250103_051757

 

 अजमेर।  जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित हुई। इसमें अजमेर, अरांई, केकड़ी, किशनगढ़, टांटोटी, नसीराबाद, पुष्कर, पीसांगन, भिनाय, रूपनगढ़, सावर एवं सरवाड़ के राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि जिले में गिरदावरी के लिए आवश्यक सर्वेयर तत्काल नियुक्त किए जाए। इसी प्रकार जन आधार खाता सिडिंग की गति बढ़ाई जानी चाहिए। भू-नक्शा डिजीटाईज्ड जीयोरेफ्रेंस रिपोर्ट की दैनिक प्रगति से जिला मुख्यालय को अवगत करवाएंगे। भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निस्तारित किया जाना चाहिए। सम्बन्धित अधिकारी इसे 30 दिन से पहले निस्तारित करने का प्रयास करे। समस्त प्रकरण 45 दिन से पहले निस्तारित हो जाने चाहिए। लम्बित पेपरलेस नामान्तरणों की भी समीक्षा की गई।

        उन्होंने कहा कि राजकीय भूमि के विरूद्ध पारित निर्णयों के अनुसार जमाबंदी में निजी खातेदारी अथवा गैर खातेदारी दर्ज करने के प्रकरणों की सक्षम स्तर से अपील सुनिश्चित की जाए। इस प्रकार के 5 वर्ष पुराने प्रकरणों को चिह्नित करें। इनकी प्राथमिकता के साथ अपील की जानी चाहिए। जिले में खुले बोरवेेलों का सर्वे करवाकर उन्हें बन्द करवाने की कार्यवाही करें। सम्बन्धित बोरवेल मालिक से उसे बन्द करवाएं। ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी तथा कृषि पर्यवेक्षक मिलकर यह कार्य करेंगे। इस सम्बन्ध में पटवारी द्वारा समस्त बोरवेल को बन्द करने का प्रमाण पत्रा दिया जाएगा।   

      उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के संबंध में सभी हितधारक विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा के 6ई रणनीति के तहत समन्वित प्रयास करने चाहिए। इस 6ई रणनीति के अन्तर्गत सरकार द्वारा एज्यूकेशन, इंजीनियरिंग, इर्न्फोसमेंट, इमरजेंसी केयर, इवेल्यूशन एवं एंगजमेंट को शामिल किया गया है। शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग, उद्योग, उर्जा, परिवहन तथा पुलिस विभाग को निर्धारित गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रार्थना सभा में प्रतिदिन सड़क सुरक्षा गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। उर्स के कारण सरवाड़ सहित समस्त राजमार्गो पर बढ़े हुए यातायात के अनुसार व्यवस्था करें।

       उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए अधिक से अधिक संख्या में निक्षय मित्रा बनाए जाएं। आयुष्मान वय वन्दना योजना से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को जुड़ने के लिए प्रेरित करें। आयुष्मान कार्डो का भी शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित है। प्रधानमंत्राी सर्यू घर योजना से बड़े विद्युत उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए जागरूकता पैदा की जाए। कर्मयोगी पोर्टल पर समस्त अधिकारी एवं कार्मिक पंजीयन कर कोर्स करना सुनिश्चित करेंगे।

       इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, श्रीमती वन्दना खोरवाल, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अपूर्वा परवाल उपस्थित रहे। इससे समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार वीसी के माध्यम से जुड़े।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *