अजमेर। साल 2025 की शुरुआत में कुछ घंटे से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में लोगों में अभी से ही नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। नया साल अपने साल ढेर सारी खुशियां, उम्मीदें और उमंग लेकर आता है। नए साल के वेलकम के लिए यूं तो हर घर में तैयारी चल रही हैं, लेकिन तैयारियों के साथ बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। नया साल आने से पहले ही लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश, ग्रीटिंग्स, न्यू ईयर मैसेज, नए साल की फोटो भेजना शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया जैसे व्हॉट्सअप और फेसबुक पर भीये बधाई संदेश को स्टेटस में लगाया जाता है। अजमेर वासियों ने नए साल को मनाने की तैयारियों को शुरू कर दिया है।