अजमेर। ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामले में 170 घंटे से अधिक समय से चेतना को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। रेस्क्यू टीम ने अब तक करीब साढ़े पांच फीट तक टनल की खुदाई कर ली है। इस ऑपरेशन में खेतड़ी और भीलवाड़ा से हाई टेक्नोलॉजी के उपकरण मंगवाए गए हैं। साथ ही एयरफोर्स और लोकल इंजिनियर भी मौके पर बुलाए गए हैं। टनल और बोरवेल के गड्ढे के मिलान के लिए एक्यूरेसी को लेकर एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है। तेजी लाने के लिए अब गड्ढे में 3 जवान उतारे गए हैं।