अजमेर। प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ-2025 में जाने वाले लोगों के कॉटेज बुकिंग के नाम पर ठगने वाले गिरोह ऑनलाइन सक्रिय हो गए हैं।
साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाकर होटल, लॉज, टैंट, कॉटेज आदि की बुकिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं।
ठगी से बचना है तो बुकिंग से पहले पुख्ता करें कि वेबसाइट आधिकारिक व प्रामाणिक हो। साथ ही भुगतान करने के लिए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
साइबर अपराध की शिकायत तुरंत 1930 या cybercrime.gov.in पर करें।