अजमेर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया है. यशस्वी ने 208 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. यशस्वी को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि यशस्वी जिस तरह से आउट हुए, वो थोड़ा अनलकी था. यशस्वी को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. लेकिन तीसरे अंपायर शारफुद्दौला (बांग्लादेश) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के डीआरएस लेने के बाद फैसले को पलट दिया.
रीप्ले में आरटीएस पर कोई स्पाइक नहीं दिखा, लेकिन डिफ्लेक्शन के आधार पर अंपायर शारफुद्दौला ने फैसला पलट दिया. अब सवाल ये है कि जब तीसरे अंपायर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे, तो ऑनफील्ड अंपायर के साथ जाना चाहिए था. अंपायर के फैसले से सुनील गावस्कर काफी नाराज दिखे. गावस्कर ने कहा यदि टेक्नोलॉजी का इस्मेताल करना है तो इस तरह के फैसले क्यों दिए जाते हैं.