Fri. May 2nd, 2025
20241230_053805

 

 अजमेर।  सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरा एवं श्री अन्नपूर्णा रसोइयों की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा रविवार रात्रि को औचक निरीक्षण किया। वहां व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। 

 जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने रविवार रात्रि को रैन बसेरों एवं श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण किया। वे नगर निगम के उपायुक्त श्रीमती अनिता चौधरी तथा कीर्ती कुमावत के साथ अचानक वहां पहुंचे। आजाद पार्क के सामने, जेएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर तथा जेएलएन अस्पताल के रैन बसेरों का अवलोकन कर विश्राम कर रहे व्यक्तियों से मिले। उनसे वार्तालाप कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। रात्रि विश्राम के लिए ठहरे परीक्षार्थियों एवं आमजन ने चर्चा के दौरान रैन बसेरों को जनउपयोगी बताया। रैन बसेरों के शौचालयों एवं अन्य सुविधाओं को भी देखा। रैन बसेरों में मौसम के अनुसार साफ एवं गर्म बिस्तर और रजाई पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। 

 उन्होंने जेएलएन चिकित्सालय तथा विजयलक्ष्मी पार्क स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली। यहां पर भोजन कर रहे लाभार्थियों से रसोई में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता तथा मात्रा के सम्बन्ध में चर्चा की। इनमें भोजन गुणवत्तायुक्त तथा निर्धारित मात्रा एवं मीनू के अनुसार पाया गया। प्रत्येक व्यक्ति को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन राज्य सरकार के मानदण्डों के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भोजन स्थल एवं रसोई घर की साफ-सफाई नियमित रखने के लिए कहा। अन्नपूर्णा रसोई के आस-पास भी साफ-सफाई रखनी चाहिए। इससे आगन्तुकों को घर जैसा महसूस होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *