Sat. May 3rd, 2025
20241228_184456

 

 

अजमेर।  किशनगढ़  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शनिवार को किशनगढ़ स्थित आवास एवं कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन व कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्रस्तुत समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश जारी किए।

 

जनसुनवाई के दौरान मंत्री महोदय ने सांवतसर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा पिछली जनसुनवाई में प्रस्तुत मांगों पर की गई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया गया है। इस उपलब्धि पर सांवतसर क्षेत्र के नागरिकों ने किशनगढ़ आवास व कार्यालय पहुंचकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।

 

*डबल इंजन सरकार का सकारात्मक प्रभाव* : इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार डबल इंजन की ताकत के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना और क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना हमारी प्राथमिकता है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा जनहितकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है।

 

*जनहित के प्रति सतत प्रयास* : केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि किशनगढ़ और अजमेर लोकसभा क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। आपका विश्वास और सहयोग ही हमारी ताकत है। यह हमको सेवा के प्रति और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *