अजमेर। अजमेर में अब सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है। इस दौरान मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में मेघ गर्जना के साथ मध्यम दर्जे की बारिश और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना हुई है। कल दोपहर मौसम विभाग ने पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। जयपुर और अजमेर में सुबह से हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी रहा।