अजमेर। मां का लगातार टूट रहा है। सपना 5 दिनों से 3 साल की चेतना बोरवेल में फंसी हुई है। चेतना की मां ने कहा अगर कलेक्टर मैम की बेटी होती तो क्या इतने दिन बोरवेल में फंसी रहती?…” आखिरकार टूट गई चेतना की मां धोली देवीको टपूतली में 3 साल की मासूम पिछले 6 दिन से बोरवेल में फंसी है और उसे निकालने की तमाम कोशिशें फेल हो गई है। इस बीच चेतना की मां ने जिला कलेक्टर से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि – मेरी बेटी भूख प्यास से तड़प रही होगी, मेरी बात ना सुनो तो उस बेचारी कन्या की आत्मा की पुकार तो सुन लो..मेरी बेटी को जल्दी से जल्दी निकाल लो।