अजमेर। अजमेर के नसीराबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। सवारीयो से भरी रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई है। बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल हुए हैं। 108 चालक नारायण गुर्जर व रामसाय सैनी ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। रोडवेज बस अजमेर से नसीराबाद की ओर जा रही थी। दुर्घटना इतनी भीषण हुई की बस के परखच्चे उड़ गए। नसीराबाद अजमेर मार्ग स्थित ग्राम वीर चौराहे की घटना है। रफ्तार के साथ बारिश और ओस के चलते हुई दुर्घटना नसीराबाद सदर थाना पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहे।