अजमेर, 27 दिसम्बर। प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिकारियों के दल द्वारा जिले में भ्रमण के दौरान भारत सरकार के कृषिका एप पर गैर ऋणी कृषकों के साथ प्रयोगिक परीक्षण किया गया।
अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) श्री गोपाल लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत दिलवाड़ा और लवेरा में कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा कृषिका एप (किसान ग्रामीण निवेश एवं ऋण सहायक) एप के सम्बन्ध में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इससे किसानों को सरल माध्यम से केसीसी का लाभ मिल सकेगा। कृषि मंत्रालय भारत सरकार से साईनाथ द्विवेदी, कीर्ति शर्मा, उमेश कुमार, मनीष कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित रहे। सहायक निदेशक कृषि सांख्यिकी श्री गिरिराज प्रजापत, कृषि पर्यवेक्षक श्री सुनील कुमार, कृषि पर्यवेक्षक श्री रामसिंह रावत एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से श्री सुदीप्तो, प्रद्युम्न बीमा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।