अजमेर। अजमेर जिले में बारिश ने मौसम का मिजाज और सर्द कर दिया है। हालांकि ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में पारा उछला। दिन में सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे। अजमेर शहर में सुबह तेज बारिश होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है।