Sat. May 3rd, 2025
20241227_052059

 

              अजमेर।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन की अन्तिम तिथि है। अजमेर जिले में योजना के क्रियान्वयन के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड राज्य सरकार द्वारा अधिकृत की गई है। कम्पनी द्वारा नियुक्त तहसील बीमा प्रतिनिधि किसानों के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

             कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री शंकर लाल मीणा ने बताया कि रबी 2024-25 में फसली ऋण लेने वाले कृषक, गैर ऋणी कृषक एवं बटाईदार कृषकों द्वारा फसलों का बीमा करवाया जा सकेगा। ऋणी कृषकों का बीमा सम्बंधित बैंक शाखा में किया जाएगा। यह पूर्णतया स्वैच्छिक है। काश्तकारों को इस योजना से पृथक रहने के लिए 24 दिसम्बर तक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना था। जिले में रबी 2024-25 के लिए जौ, चना, जीरा, सरसों, तारामीरा तथा गेहूं फसलें अधिसूचित की गई हैं। गैर ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर तक निकट के केन्द्रीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं, डाकघर, अधिसूचित बीमा कंपनी के एजेंट एवं कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से करा सकेंगे। ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना वित्तीय संस्थान को देने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर है। प्रीमियम बीमित राशि का अधिकतम 1.5 प्रतिशत तथा उद्यानिकी एवं वाणिज्यिक फसलों के लिए अधिकतम 5 प्रतिशत ही कृषक द्वारा वहन किया जाएगा। शेष राशि 50-50 प्रतिशत के अनुपात में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा देय होगी।

             उन्होंने बताया कि फसल गेहूं की बीमित राशि 71411 रुपए प्रति हैक्टर, कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 1071.17 रुपए प्रति हैक्टर होगी। जौ की बीमित राशि 52016 रुपए प्रति हैक्टर कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 780.24 रुपए प्रति हैक्टर होगी। फसल चना की बीमित राशि 53313 रुपए प्रति हैक्टर, कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 799.70 रुपए प्रति हैक्टर होगी। फसल सरसों की बीमित राशि 95781 रुपए प्रति हैक्टर, कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 1436.72 रुपए प्रति हैक्टर होगी। इसी प्रकार फसल तारामीरा की बीमित राशि 38092 रुपए प्रति हैक्टर, कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 571.38 रुपए प्रति हैक्टर होगी। फसल जीरा की बीमित राशि 129165 रुपए प्रति हैक्टर, कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 6458.25 रुपए प्रति हैक्टर होगी।

             उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी 14447 पर फोन करके ली जा सकती है। साथ ही समस्त तहसीलों में तहसील बीमा प्रतिनिधि नियुक्त किए गए है। उनसे भी सम्पर्क किया जा सकता है। तहसील अजमेर के लिए श्री हरेन्द्र अरिंग (8696101599), अरांई के लिए श्री रोशन यादव (7062643756) तथा श्री विजय मीना (7877019428), किशनगढ़ के लिए श्री शुभम् तिवारी (9519531984), नसीराबाद के लिए श्री प्रदुम्न सिंह (9571654014) तथा श्री गोविन्द सिंह (7891582803), पीसांगन के लिए श्री हरिओम (8094938098), पुष्कर के लिए श्री दर्शन (7014851472) एवं रूपनगढ़ के लिए श्री राहुल सिंह (8003594097) से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *