अजमेर। राजस्थान में फिर एक मासूम की जान ‘मौत की खाई’ में फंसी हुई है। दौसा में बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत के बाद अब ऐसा ही एक घटना कोटपूतली में घटी है। यहां 3 साल की बच्ची चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में 150 फीट पर अटकी है। बच्ची को बचाने की कोशिशें जारी है। NDRF के साथ SDRF समेत दूसरे टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।