अजमेर। एक शातिर दुल्हन जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी है। इस शातिर दुल्हन को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है। सीमा अग्रवाल नाम की ये महिला अमीर व्यक्तियों से शादी कर उन्हें ब्लैकमेल करती थी और उनके परिवारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के नाम पर मोटा पैसा वसूला करती थी। सीमा उर्फ निक्की अग्रवाल नाम की महिला ने कई लोगों को निशाना बना कर लाखों रुपये और कीमती गहने हड़पे हैं।