अजमेर 25 दिसंबर। सुशासन दिवस के उपलक्ष में श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सुशासन की शपथ दिलाई गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा सुशासन की शपथ दिलाई गई। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ समस्त प्रभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मानदंड स्थापित करने की शपथ ली। उन्होंने शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केंद्रित एवं जवाबदेह बनाने का प्रयास करने के साथ ही प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प दोहराया।