अजमेर। दुनियाभर में 25 दिसंबर के दिन को क्रिसमस डे के तौर पर सेलिब्रेट है। वैसे तो ये ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है लेकिन लोकप्रियता के चलते अब हर धर्म के लोग खूब उत्साह के साथ क्रिसमस मनाने लगे हैं। इस दिन लोग चर्च जाते हैं, अपने घरों को सुंदर सजाते हैं, क्रिसमस ट्री लगाते हैं, केक काटते हैं, साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर गिफ्ट्स के साथ उन्हें क्रिसमस की ढेरों बधाइयां भी देते हैं। क्रिसमस को लेकर अजमेर में भी बाजार सज चुके हैं। और मसीही समाज के लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है।