अजमेर। हिमाचल प्रदेश के हिल्स स्टेशनों में इस बार नए साल से पहले बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 27 व 28 दिसम्बर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी होने की संभावना है। यह बर्फबारी खासतौर पर राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्तीइलाकों में देखने को मिल सकती है। प्रमुख हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली में भी बर्फ गिरने का अनुमान है। इसके अलावा राज्य के ऊंचे इलाकों कुल्लू, रोहतांग पास,चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।