अजमेर। भारत की दिगगज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रविवार (22 दिसंबर) को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। उदयपुर में शादी से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। उदय सागर झील पर स्थित राफेल होटल में मेहमानों का आना शुरू हो गया है। सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर समेत कई प्रमुख हस्तियों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। शनिवार रात को पांच सितारा होटल में संगीत समारोह का आयोजन किया गया।