अजमेर। रूस के कजान में एक बड़ा हमला हुआ है, जिसे 9/11 की तरह बताया जा रहा है। कजान मॉस्को से 720 किलोमीटर दूर है। इस हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कजान में तीन ऊंची इमारतों को निशाना बनाया गया है। जिसमें एक ड्रोन इमारत से टकराते हुए दिखाई दे रहा है। इस हमले का संदेह यूक्रेन पर है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ी कई वीडियोज़ और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कजान वही शहर है जहां इस साल (2024) में ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था।