अजमेर। राजस्थान में दिसंबर की शुरुआत से ही शीतलहर और घने कोहरे ने दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राहत मिलने की संभावना कम है। अगले 24 घंटे में कोटा और भरतपुर संभाग में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई शहर शीतलहर से प्रभावित रहे। गुरुवार को भी 10 शहरों में तेज शीतलहर की चेतावनी जारी की गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है। जिसके प्रभाव से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में और 26-27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।