Fri. Jul 11th, 2025 12:53:58 AM
20241221_040119

 

अजमेर।  राजस्थान कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिलोकचंद कड़ेल (सोनी ) के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ उस मे राजस्थान काग्रेस कमेटी व जिला कमेटी व अनेक प्रकोष्ठ के नेताओ ने कड़ेल को बधाई व शुभकामनाऐ दी

एवं सर्व स्वर्णकार नेतृत्व विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकचंद कड़ेल सोनी का जन्मदिन भंवर कुंज पैलेस मुरलीपुरा में मनाया गया कार्यक्रम में जयपुर मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के सभी सभासदों का स्वागत सम्मान किया गया । इस मौके पर स्वर्णकार समाज व कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा स्वागत कर त्रिलोकचंद कड़ेल का साफा माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। जन्मदिन कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने त्रिलोकचंद कड़ेल के सामाजिक,राजनीतिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में मुख्य मुख्य रूप से गुलजारी लाल सोनी पूर्व गो सेवा आयोग अध्यक्ष, फतेहचंद सोनी पूर्व आईपीएस, मंजू शर्मा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष, हरिनारायण खटाला प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान किसान कांग्रेस, हरेंद्र पाल झोटवाड़ा मंडल अध्यक्ष पप्पू सोनी पूर्व अध्यक्ष बद्रीनारायण कुमावत विद्याधर नगर मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मंसूर आलम जिला महामंत्री खागाराम चौधरी पीसीसी सेक्रेटरी जय किशन वर्मा पीसीसी सेक्रेटरी मनोज चौधरी राजेश अत्री प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस जिला महामंत्री महबूब भाई, नारायण मौसुण, घनश्याम लावट सभासद, सौरभ आहट, पवन नारनोली तेजपाल सुनालिया, अजमेर से उमेश सोनी दीपक रोड़ा, जगदीश जमवाल, अशोक मोसुण इत्यादि सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु उपस्थित हुए इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से बधाई संदेश प्राप्त हुए। इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।

12 total views , 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *