अजमेर। जयपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया। मंजर ऐसा था कि देखने वाले के भी होश उड़ गए। जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एलपीजी ट्रक और सीएनजी ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने के बाद भयावह मंजर हो गया। इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से अधिक गाड़ियां चपेट में आ गईं। यही नहीं एक बस भी आग की चपेट में आ गई, जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। बस में सवार पांच यात्री जिंदा जल गए, जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए। जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने घटना पर गहरा दुख जताया औरएसएमएस अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।