अजमेर। लोकसभा की भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नागालैंड से सांसद कोन्याक ने दावा किया कि राहुल गांधी उनके इतने करीब आ गए थे कि उन्हें असहज महसूस हुआ। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यह आरोप उस समय सामने आए हैं जब भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के घायल होने का मामला भी मीडिया में सुर्खियों में है। सारंगी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के धक्के से वह गिर गए थे।