अजमेर, 17 दिसम्बर। राज्य स्तरीय 64 वां रोवर मूट तथा 50वीं रेंजर मीट का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र, पुष्कर घाटी, अजमेर में किया जाएगा। स्काउट के सीओ श्री नरेन्द्र कुमार खोरवाल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में समस्त राजस्थान के 400 से अधिक स्काउट रोवर एवं गाइड रेंजर पर भाग लेंगे।