Mon. Dec 23rd, 2024
20241217_191459

 

               अजमेर, 17 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा कारागृहों मे निरूद्ध पुराने बंदी एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदीयों के लिए नवगठित समिति द्वारा केन्द्रीय कारागृह एवं महिला सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों की सफाई रसोई की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी की व्यवस्था, शौचालयों, स्नानागारों की सफाई एवं रखरखाव एवं सीवरेज सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही कारागृहों मे निरूद्ध पुराने बंदी एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदीयों के स्वास्थय के संबंध में जानकारी भी जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में कारागृह में कुल 1143 बंदी एवं महिला जेल में 43 महिला बंदी मौजूद हैं। निरीक्षण के दौरान नवगठित समिति के सदस्य एवं जेल अधीक्षक श्री आर अनंतेश्वरन उपस्थित रहें।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *