अजमेर, 16 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लाभार्थियों के आगमन, प्रस्थान एवं अजमेर मुख्यालय पर ठहरने से संबन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अजमेर जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है । नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 0145-2628932 के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के सहायक प्रभारी अधिकारी श्री अतुल भार्गव (7014625435) होंगे। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0145-2627300 के सह प्रभारी श्री मनोज कुमार विश्वकर्मा होंगे। किसी भी आपात स्थिति में अजमेर में स्थापित जिला कन्ट्रोल रूम पर सम्पर्क किया जा सकता है।