अजमेर। सरकार ने सोमवार को संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का 26वां गवर्नर नियुक्त किया। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके नाम को मंजूरी दी। वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो रहा है। मल्होत्रा की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। वह 11 दिसंबर को पद संभालेंगे। उनकी नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जब अर्थव्यवस्था चुनौतियों और सुधारों से गुजर रही है।