अजमेर। संसद में जारी हंगामें के बीच विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ गोलबंद हो गया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। विपक्षी गठबंधन ने 1 बजकर 37 मिनट पर राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को इस आशय का प्रस्ताव सौंप दिया है। धनखड़ के खिलाफ करीब 70 विपक्षी सांसदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं।