Thu. May 1st, 2025
20241210_210958

 

              अजमेर, 10 दिसम्बर। उर्स मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार को केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री शेरशा सी. शेख मोहिद्दीन ने कलेक्ट्रेट में बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों को उर्स से संबंधित विभिन्न तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।  

               केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री शेरशा सी. शेख मोहिद्दीन ने कलेक्ट्रेट में बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा एवं मेला मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उर्स के दौरान की जाने वाली तैयारियों के बारे में बताया। संयुक्त सचिव ने बैठक में विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए कि तैयारियां समय से पूर्व पूरी कर लेें। बैठक में उर्स के दौरान व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में दरगाह कमेटी, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, रोडवेज, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीएसएनएल, रसद विभाग, पुलिस विभाग, रेल्वे तथा अजमेर डेयरी सहित समस्त विभागांे को सौंपे गए दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात, नगर निगम को सफाई एवं अतिक्रमण, अजमेर विकास प्राधिकरण को विश्राम स्थली, जलदाय विभाग को जलापूर्ति, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति एवं मेला क्षेत्रा से तार उंचे करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क मरम्मत तथा अन्य विभागों को जिम्मेदारी पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *