अजमेर। दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने पटपड़गंज से विधायक रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। अब वे जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया की सीट – पटपड़गंज – शिक्षाविद् और लोकप्रिय यूट्यूबर अवध ओझा को दी गई है।