Wed. Jul 16th, 2025
20241209_131037

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान पहुंचे हैं। पीएम ने यहां राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने देश के विकास को रेखांकित करते हुए कहा, 10 साल में विदेशी निवेश दोगुना हुआ है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण सोमवार 9 दिसंबर को जिला स्तर पर सूचना केंद्र सभागार में किया गया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक श्री धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस अवसर पर देश-विदेश से उद्योगपति, निवेशक और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हुए।

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट राजस्थान सरकार की एक प्रमुख पहल है। इसका उद्देश्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करना और औद्योगिक विकास को गति देना है। समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। सूचना केंद्र सभागार में आयोजित इस सीधे प्रसारण के माध्यम से स्थानीय निवेशक और उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख व्यक्ति समिट की प्रमुख जानकारियों से रूबरू हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है। यह समिट राजस्थान को औद्योगिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *