अजमेर। सीरिया में विद्रोही गुटों ने मात्र 13 दिनों के भीतर असद परिवार के 50 साल की सत्ता का तख्तापलट कर डाला। 12 साल से चले इस गृहयुद्ध का नतीजा अब ये निकल रहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद (Bashar Al Assad) देश छोड़कर रूस में शरण ले चुके हैं। असद के साथ उनका पूरा परिवार भी है। उधर अमेरिका ने बीती आधी रात के बाद से सीरिया में बमबारी शुरू कर दी है। सिर्फ अमेरिका (USA) ही नहीं अब इजरायल ने भी सीरिया में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है।