अजमेर। किशनगढ़ मदनगंज थाना पुलिस कार्रवाई कर हॉस्पिटल में झगड़ा कर उत्पात मचाने वाले सात आरोपी गिरफ्तार किया है। एसपी वंदिता राणा के निर्देशन थाना प्रभारी शंभूसिंह शेखावत के नेतृत्व में थाना पुलिस कार्रवाई की है। दीपक नगर निवासी भोला नायक ने मदनगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया तेजाजी चौक में डांडिया देखकर लौटते वक्त पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में आरोपियों ने मारपीट की बाद में राजकीय हॉस्पिटल में एक दर्जन से ज्यादा लोग ने धारदार हथियार के दम पर जान से मारने की धमकी और इमरजेंसी वार्ड में दहशत फैलाई थी।मोहित,शुभम,चेतन,कुलदीप,विशाल,संदीप और विनय वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है।