Tue. May 6th, 2025
20241208_191505

 

 

अजमेर। कैथल, 08 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत यारा गांव में रहने वाले कुरुक्षेत्र के जज के यहां रीडर, उनकी पत्नी, बेटा और बहू की घर में घुसे अज्ञात हमलावराें ने शनिवार रात हत्या कर दी, जबकि 13 वर्षीय पौत्र गंभीर रूप से घायल है। सभी के गले को तेज धारदार हथियार से काटा गया है। घटना की जानकारी रविवार को उस वक्त हुई जब पड़ोसी गेट तोड़कर अंदर गए, जहां शवों को देख उनके होश उड़ गए। एक ही परिवार के चार लाेगाें की हत्या की जांचमें पुलिस जुट गई है।

 

शाहाबाद के यारा गांव में रहने वाले नैब सिंह कुरुक्षेत्र के जज के यहां रीडर थे और पत्नी, बेटा-बहू और पाैत्र के साथ रहते थे। बीती रात उनके घर में घुसे अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, शाहाबाद काेर्ट में कार्यरत बेटा दुष्यंत, बहू अमृत कौर और 13 वर्षीय पौत्र केशव पर वार कर दिया और रक्तरंजित हालत में छोड़ कर फरार हो गए।

 

रोजना की तरह रविवार सुबह जब नैब सिंह के घर से कोई हलचल और बाहर ना निकलने पर पड़ोसियों ने गेट खटखटाया। कोई आहट ना मिलने पर इलाकाई लोग इकठ्ठा हुए और गेट तोड़कर अंदर गए, जहां नैब सिंह और उसकी पत्नी लहुलूहान अवस्था में मृत पड़े थे। जबकि पहली मंजिल में बेटा दुष्यंत और बहू अमृत कौर के साथ पौत्र केशव भी रक्तरंजित हालत में था। घटना देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में बेटा-बहू और पौत्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां बेटे-बहू ने भी दम तोड़ दिया। जबकि पौत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से इलाकाई लोग दहशत में है। पुलिस ने घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

 

शाहबाद थाने के एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या घर में घुसकर कर दी गई है। मृतकों के गला काटने के निशान मिले हैं। जबकि एक फिमेल के गले पर चोट के निशान नहीं हैं। मौके पर फोरेंसिक टीम जांच में लगी हुई है। अभी तक वारदात के बारे में कुछ पता नहीं लगा है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के पासवर्ड का पता लगाया जा रहा है। फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। फिलहाल घर से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है। परिवारों के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब क्लियर हो जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *