अजमेर। राजस्थान के पाली जिले के देसूरी नाल में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस बेकाबू होकर पलट गई। जिनमें से तीन बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 14 अन्य बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि बस में कुल 55 बच्चे सवार थे।