अजमेर। राजस्थान में फर्जी तरीके से शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करके नौकरी पाने वाले को अब नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सवाई माधोपुर के मित्रपुरा कस्बे में जनसुनवाई के दौरान राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि पीटीआई भर्ती परीक्षा में कार्रवाई के लिए 244 उम्मीदवारों की पहचान की गई है, जिनमें से कुछ को नौकरी मिल चुकी है और कुछ को अभी ज्वाइन करना है।