अजमेर। पूर्व Femina Miss India शिवांकिता दीक्षित साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं। ठग ने उनको करीब दो घंटे तक वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा और फिर 99 हजार रुपये ऐंठ लिए. फ्रॉड ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर शिवांकिता के बैंक खाते में मनी लांड्रिग और बच्चों के अपहरण की रकम आने की बात कहकर उन्हें डराया धमकाया। घटना के बाद से शिवांकिता दहशत में हैं। फिलहाल, उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है।