Sat. May 3rd, 2025
20241204_194803

 

          अजमेर, 4 दिसम्बर। अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी क्षेत्राधिकारी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने पुनरीक्षण कार्य में  की गई प्रगति से अवगत कराया। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। क्षेत्रा के शत-प्रतिशत युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए निर्देशित किया। आगामी एक जनवरी-2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं की पहचान कर समस्त का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ा जाए। इसके लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों को केन्द्र में रखकर अभियान चलावें। ईआरओ केकड़ी एवं पुष्कर का कार्य सराहनीय रहा है।  इसी प्रकार अन्य ईआरओ द्वारा भी अधिक से अधिक संख्या में नव मतदाताओं को जोड़ा जाना चाहिए। वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा भी अपने नाम का अग्रिम पंजीयन करवा सकते है। इन युवाओं के 18 वर्ष के होने पर स्वतः ही उसका नाम मतदाता सूची में जुड़ने के लिए पंक्तिबद्ध हो जाएगा। 

          उन्होंने कहा कि नव मतदाताओं के नाम जोड़ने में बूथवार कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, अध्यापकोें एवं जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा सकता है। आवश्यकता  होने पर अन्य बूथ के बीएलओ को अतिरिक्त प्रभार देकर कार्य की गति बढ़ाई जाए। राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं नई शादि हुई दुल्हनों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएगी। इसी प्रकार विवाह पंजीयन की सूची का उपयोग किया जाए। सामाजिक सुरक्षा तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के डेटा से भी नाम लेकर मतदाता सूची में जोड़े जाएं। मतदाता सूची का कार्य पूर्ण संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए। 

          उन्होंने कहा कि समस्त पंजीकृत मतदाताओं के फोटो पहचान पत्रा जारी होने चाहिए। नए आवेदन के साथ ही ई-ईपिक जारी करने के लिए प्रतिया अपनाई जाए। प्राप्त आवेदन पत्रों को तत्काल प्रोसेस करने का तंत्र  विकसित होना चाहिए। प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों को उसी दिन निस्तारण करें। पुनरीक्षण कार्यक्रम के शत प्रतिशत लक्ष्य 14 दिसम्बर तक पूर्ण होने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि ईवीएम के वेयर हाउस की सुरक्षा निर्धारित मानकों के अनुसार हो। वेयर हाउस का प्रतिमाह निरीक्षण आवश्यक है। संयुक्त निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पारिक ने विलोवन की तुलना में जोड़े गए नामों की संख्या अधिक होने की आवश्यकता बताई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *