अजमेर। संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है। शुरुआती 6 दिनों में विपक्ष के हंगामे और विरोध प्रदर्शन के कारण सदन नहीं चल सका। दोनों सदन पिछले 6 दिन में सिर्फ 153 मिनट ही चल सके। इसके बाद स्पीकर ने गतिरोध दूर करने और सदन के सुचारू संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सदन के चलाने को लेकर कई मुद्दों पर सहमति बनी। लोकसभा में आज संभल मुद्दे पर विपक्ष के कई सासंदों ने बयान दिए।
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने शून्यकाल के दौरान राज्यसभा में संभल हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने संभल में पानी का टैंक खोले जाने से लेकर तमाम घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि संभल में गोलियां चलीं। पूरा संभल छावनी में बदल गया। वहीं लोकसभा में शून्यकाल की शुरुआत के साथ ही स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव का नाम लिया। अखिलेश ने कहा संभल की पहचान भाईचारे के तौर पर होती थी। संभल में खुदाई सौहार्द को खोद देगी।