अजमेर। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में करीब 2 हजार से अधिक किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों का जत्था नोएडा से दिल्ली जा रहा है और इसे लेकर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. किसानों ने पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़ दिया है और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली को तरफ जाने वाले रास्ते पर मौजूद दलित प्रेरणा स्थल से आगे बढ़ रहे हैं. किसान पांच मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इनमें पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 10% प्लॉट, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ, हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी हो और आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण करने जैसी मांगें शामिल हैं।