अजमेर। प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान करीब 100 साल पहले वियतनाम में कहर बरपाने वाली ‘मेलिओडोसिस’ नामक बीमारी की राजस्थान में एंट्री हो चुकी है। यह ‘बर्कहोल्डरिया स्यूडोमैलई’ बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बैक्टीरिया इतना घातक है कि दिमाग की नसों और शरीर की हड्डियों में मवाद पैदा कर देता है।